
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष नीरज निमेष के आव्हान पर पूरे डिस्ट्रिक्ट में “आरोग्यम” कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों का वृहद स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन विश्व
भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया।रोटरी क्लब अलीगढ़ पर्ल द्वारा 506 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें लंबाई, वजन, दाँत, आँख और हीमोग्लोबिन का परीक्षण वरिष्ठ डॉक्टर्स की उपस्थिति में बिल्कुल निशुल्क किया गया।
शिविर का उद्घाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष मुकेश सिंघल, असिस्टेंट गवर्नर अनुपम गुप्ता व प्रधानाचार्य सुनीता सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ. मुकुल, डॉ. अनूप, डॉ. स्वप्निल व डॉ. प्रवलेन्द्र ने बच्चों का परीक्षण किया। इनमे 20 से 22 प्रतिशत बच्चों की आंखों, लगभग 35 प्रतिशत दांत से संबंधित समस्या तथा करीब 10 प्रतिशत वनज तथा हीमोग्लोबिन से संबंधित समस्या सामने आई। जिसके लिए विद्यार्थियों को उचित उपचार लेने की सलाह ली गई।
इसी कार्यक्रम में साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया । जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा 2 पेड़ प्रति बच्चे को लगवाने की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा 5100 पौधे लगाने के लक्ष्य के साथ आज तक 1100 पौधे रोपित हो चुके हैं। आरोग्यम स्वास्थ्य कैंप एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब पर्ल के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान अखिल अग्रवाल, मनीष गुप्ता, सुमित, हरवंश, डॉ. अमिताभ, विपिन वार्षीय, अभिषेक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में क्लब अध्यक्ष श्री मनोज जादौन एवं स्कूल प्रिंसिपल सुनीता सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।