अलीगढ़। भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति के सदस्यों ने श्री विवेकानंद कॉलेज में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में सक्रिय भाग लिया। समारोह में देशभक्ति की भावना के साथ मिठाइयाँ बाँटी गईं और उत्सव का माहौल बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” मिशन के तहत पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देते हुए कॉलेज परिसर में 31 पेड़ लगाए। इस अवसर पर लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति के प्रमुख सदस्य लायन डॉ. शशि शर्मा, लायन अल्पना गौतम, लायन रानी उपाध्याय, लायन डॉ. अंजुला भार्गव, लायन डॉ. नलिनी गर्ग, लायन कमलेश वार्ष्णेय, लायन रोली गुप्ता, लायन शालिनी भारद्वाज और अध्यक्ष लायन सुधा सारस्वत उपस्थित थे।