लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति ने 6 सितंबर को विवेकानंद महाविद्यालय परिसर में एक भव्य शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया। इस गरिमामयी अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में Region Chairperson अवन कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल सारस्वत की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी सम्मानित बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति की अध्यक्ष ला. सुधा सारस्वत ने रीजन चेयरपर्सन अवन कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि अनिल सारस्वत और सभी सम्मानित सदस्यों का हार्दिक स्वागत कर सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन रीजन चेयरपर्सन ला. अवन कुमार सिंह द्वारा पौधारोपण के साथ हुआ। जिसमें लायंस क्लब अलीगढ़ जागृति के साल भर 500 पौधारोपण मिशन की प्रथा को जारी रखते हुए पौधा लगाया गया। क्लब ने 11 पौधे स्टाफ के सदस्यों को वितरित भी किए गए। उपाध्यक्ष ला. नीलम शर्मा ने कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति और सहयोग के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। शिक्षक दिवस सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष ला. डॉ. शशि शर्मा, एमजेएफ ला. कमलेश वार्ष्णे , लायंस क्लब जागृति की सचिव ला. हेमलीना पंवार, उपाध्यक्ष ला. नीलम शर्मा, कोषाध्यक्ष ला. शैलजा वार्ष्णेय ने विवेकानंद कॉलेज के शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन ला. शालिनी भारद्वाज ने कुशलतापूर्वक किया। इस मौके पर ला. रुचि वर्मा, ला. निरुपमा पाठक, ला. अल्पना गौतम, ला. कुलदीप कौर, ला. नीरा सक्सेना, ला. उमा गुप्ता, ला. रानी उपाध्याय, ला. नीता अग्रवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।