अलीगढ़। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से जिले में टैबलेट वितरण किया जा रहा है। आज लाल बहादुर शास्त्री कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्नातक स्तर की 20 छात्राओं को टैबलेट दिए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक मुक्ता राजा, विशिष्ट अतिथि एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह और नोडल अधिकारी अनुज कुमार मौजूद रहे। विधायक मुक्ता राजा ने कहा कि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उद्देश्य उन्हें डिजिटल रूप से जागरूक करना है। एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट पढ़ाई में मददगार साबित होंगे। बीडीओ लोधा अनुज कुमार ने छात्राओं को टैबलेट का सदुपयोग कर ज्ञान और प्रतिभा बढ़ाने की सलाह दी। कॉलेज अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने इसे बेहतर शिक्षा और रोजगार में सहायक बताया। कार्यक्रम का संचालन राज सक्सेना ने किया और इस मौके पर कॉलेज के पदाधिकारी, प्राचार्य और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।