लोधा ब्लॉक के ग्राम करसुआ में 30 वर्षीय महिला की हेपेटाइटिस-सी के कारण मृत्यु हो गई। गंभीर हालत में महिला को वृंदा में वेंटिलेटर पर रखा गया और बाद में आगरा रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गई हैं। सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधा के प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर सौरभ भारद्वाज गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। गांव में बीमारी के हालात का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक किया है और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की अपील की है।