वक्फ अमेंडमेंट बिल पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद के कैंप कार्यालय पर बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के इमाम और जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे। सलमान शाहिद ने कहा कि वे याचिकाकर्ता के रूप में अदालत के फैसले के आभारी हैं। न्यायालय ने सरकारी साज़िश और वक्फ जमीनों को हड़पने की कोशिश पर रोक लगाई है। उन्होंने कहा कि यह अंतरिम राहत करोड़ों अमनपसंद लोगों के लिए महत्वपूर्ण है और लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।