अलीगढ़। वार्ष्णेय पहल (एक पहल समाज से समाज के लिए) की ओर से शहर के एक निजी पैलेस में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नंदोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन लगातार 13 वर्षों से होता आ रहा है और इस बार भी कार्यक्रम ने अपनी भव्यता और उल्लास से सभी का मन मोह लिया। नंदोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्सव का आनंद उठाया। मंच पर लड्डू गोपाल के स्वरूप में सजकर आए नन्हे बच्चों ने अपनी मनमोहक कला और प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। इन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण भजनों और गीतों पर छोटे-बड़े सभी ने मिलकर नृत्य किया, जिसे देखकर पूरा पंडाल भक्ति और आनंद के माहौल से सराबोर हो गया।