वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ (रजि0) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग वीपीएल सीजन-2 का शानदार शुभारंभ 1 सितंबर को प्रातः 5:30 बजे धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। इस बार लीग में कुल 8 टीम भाग लेंगी और सभी लीग मैच सुबह 6 बजे से धर्म समाज महाविद्यालय के मैदान पर खेले जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले मडराक के ईडन पार्क में रात्रि में विशेष रोशनी के तहत होंगे। संगठन के चेयरमैन नितिन घुट्टी और संस्थापक अध्यक्ष विष्णु भैया ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के जोश और उत्साह के साथ खेलों का आनंद लिया जाएगा। इस मौके पर विष्णु भैया, आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी, रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी, हिंमाशु एन के, राहुल सरस्वती, अतुल सायकिल, आशु गैस सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।