श्री वेदमाता भागवतधर्म प्रचार मण्डल के तत्वावधान में विक्रम कॉलोनी, बड़ा पार्क में पितृ शांति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक कार्यक्रम 19 सितंबर तक चलेगा। सोमवार को प्रातः 10:30 बजे महापौर प्रशान्त सिंघल और राष्ट्रीय लोकदल जिला अध्यक्ष चौ० हम्वीर सिंह ने केसरिया झंडी दिखाकर कलश यात्रा का शुभारंभ किया। इस यात्रा में 101 सौभाग्यवती कलश से सुसज्जित माताओं और बहनों ने भाग लिया। कलश यात्रा कथा स्थल से रामबाग कॉलोनी, विक्रम कॉलोनी, रामघाट रोड, एकता नगर होते हुए धार्मिक भजनों और बैण्ड बाजों के साथ लौटकर कथा स्थल पर पहुँची। इस अवसर पर मुख्य यजमान सीए अवन कुमार सिंह राघव, कुलदीप राघव, नीलम राघव, मधु चौहान, संजय गोयल,पुष्पेंद्र सिंह जादौन, पार्षद रीना राघव सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।