मडराक। विजन ग्लोबल स्कूल में आज शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद छात्रों ने कविताएँ, नृत्य, गीत और नाट्य मंचन के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। शिक्षकों के सम्मान में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं और मनोरंजक गतिविधियों से समारोह को और भी खास बना दिया। विद्यालय के प्राचार्य गौरव कुमार झा ने कहा कि शिक्षक केवल पाठ्यपुस्तक का ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि विद्यार्थियों को जीवन जीने की राह दिखाते हैं। शिक्षक दिवस, उनके समर्पण और योगदान को नमन करने का अवसर है। इस अवसर पर विजन ग्रुप के सचिव विशाल पाण्डेय ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार और कार्ड भेंट कर आभार प्रकट किया।