श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया गया कि विराट मेला देव छठ 2025 का भव्य समापन 7 सितंबर रात्रि 10 बजे हुआ। समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि मेले में सभी कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुए। आयोजकों व प्रयोजकों को सम्मानित किया गया। महामंत्री ऋषि ओम शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम कर्मियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने मेले का विस्तृत आय-व्यय हिसाब सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। साथ ही अध्यक्ष गेहराज सिंह ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर चल रही समापन समारोह की वीडियो में कुछ पुराने वर्षों की क्लिप सम्मिलित करने का मामला गंभीरता से लिया गया है। समिति ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से जांच करवाई है और संयोजक से लिखित माफी ले ली गई है। भविष्य में ऐसी अनियमितता को पुनरावृत्ति न हो, इसका कड़ा संकल्प लिया गया। अंत में समिति अध्यक्ष ने सभी सनातन धर्मावलंबियों से क्षमा याचना की। इस अवसर पर समिति के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।