विवेकानंद ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत और वाइस चेयरपर्सन सुधा सारस्वत उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन ने सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप भेंट प्रदान की। उन्होंने शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के जीवन का मार्गदर्शक और प्रेरक शक्ति होता है। एक आदर्श शिक्षक अपनी सोच और कर्म से राष्ट्र की दिशा तय करता है। वाइस चेयरपर्सन सुधा सारस्वत ने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में सबसे बड़ा योगदान उनके शिक्षकों का होता है, जो उन्हें कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देते हैं। इस अवसर पर विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के डायरेक्टर डॉ. वाई के उपाध्याय, डीन रणविजय सिंह, रजिस्ट्रार मुकेश कुमार, टीपीओ डॉ. विवेक ठाकुर, विवेकानंद कॉलेज ऑफ लॉ के प्रिंसिपल डॉ. अनुराग शर्मा, विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रिंसिपल डॉ. आभा शर्मा, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।