प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस एवं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कलक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कारीगरों और स्वरोजगार से जुड़े लाभार्थियों को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सशक्त बनाने हेतु टूलकिट एवं ऋण वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, विधायक खैर सुरेंद्र दिलेर,विधान परिषद सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह एवं जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर कुल 180 लाभार्थियों को टूलकिट वितरित कीं। कार्यक्रम में 5 युवा लाभार्थियों को 24 लाख रुपये के ऋण वितरण की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की मंशा है कि परंपरागत कारीगरों और युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जाए। विधायक खैर सुरेंद्र दिलेर ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार की योजनाएं समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभान्वित कर रही हैं। एमएलसी मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं जिला महामंत्री शिव नारायण शर्मा ने भी अपने संबोधन में कहा कि ऐसे अवसर न केवल लाभार्थियों को प्रोत्साहन देते हैं। इस अवसर संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त ब्रजेश यादव , डिप्टी कमिश्नर आशीष गुप्ता भी उपस्थित रहे।