अलीगढ़। 25 अगस्त को दुबे पड़ाव स्थित सीताराम जी महाराज मंदिर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व केशव प्रखंड के सैकड़ों बजरंगी, महानगर उपाध्यक्ष आलोक शिवाजी, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार बंटी, महानगर मंत्री मयंक कुमार और शैलेंद्र कुमार शैलू प्रधान ने किया। इस अवसर पर सभी ने भगवान श्री राम और भारत माता की आरती की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश बंटी, विमल, पारस, राहुल स्क्रैप, वीरेश, मनोज कातिब, मधुर मिश्रा, मधुकर, राजकुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक और धार्मिक चेतना को बढ़ावा देना बताया गया।