वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ़ (रजि0) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग वी पी एल सीजन-2 के पांचवें दिन स्थानीय धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर हाइ वोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। वीपीएल गंगा शिवालिक और वीपीएल आनंद मेटल फाइटर्स के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। वीपीएल आनंद मेटल फाइटर्स के कप्तान ऋषभ रेशु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गंगा शिवालिक टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। कप्तान सुमित गुप्ता लॉक्स ने मात्र 11 गेंदों में 25 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। आनंद मेटल फाइटर्स की तरफ से युवा बल्लेबाज समीर वार्ष्णेय ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 40 गेंदों में 65 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। समीर वार्ष्णेय को उनकी शानदार पारी के लिए इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार भी दिया गया। गंगा शिवालिक की तरफ से तेज गेंदबाज धनंजय वार्ष्णेय भईयन ज्वैलर्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 23 रन देकर 2 अहम विकेट लिए। अंतिम ओवर में आनंद मेटल फाइटर्स को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे, लेकिन धनंजय की धारदार गेंदबाजी के चलते टीम केवल 3 रन ही बना सकी। इस प्रकार, वी पी एल गंगा शिवालिक टीम ने आनंद मेटल फाइटर्स को 8 रन से मात दी। प्लेयर ऑफ द मैच सुमित गुप्ता लॉक्स को 112 साल की बुढ़िया की घुट्टी की ओर से 1100 रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। मैच का शुभारंभ अखिल भारतीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के अध्यक्ष योगेश गुप्ता एलआईसी, युवा व्यापारी नेता जय गोपाल वीआईपी, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के पूर्व उप प्रबंधक राजीव कृष्ण, ज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य योगेश कुमार गुप्ता, देवेंद्र वार्ष्णेय भोला, अर्जुन भैयाजी, केजी गुप्ता, श्रीकृष्ण वार्ष्णेय ट्रांसपोर्ट, हृदेश पीतल ने अक्रूर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर नितिन घुट्टी,विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी, रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी, हिंमाशु एनके, राहुल सरस्वती, अतुल साईकिल, आशु गैस आदि उपस्थित रहे।