वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ (रजि0) के सलाहकार भुवनेश वार्ष्णेय ने बताया कि बुधवार को प्रातः टॉस के बॉस बने वीपीएल गंगा शिवालिक के कप्तान सुमित लॉक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी वीपीएल सरस्वती वारियर्स टीम के खिलाड़ीयों ने 12 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 106 रन बनाए। 107 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीपीएल गंगा शिवालिक टीम 12 ओवर में केवल 89 रन बनाकर 17 रन से हार गई। वीपीएल गंगा शिवालिक टीम के तेज गेंदबाज धनंजय वार्ष्णेय भैय्यन ज्वैलर्स ने 4 ओवर में 5 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। बल्लेबाजी के समय सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर 27 रन बनाए लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गंगा शिवालिक टीम के तनिष्क गुप्ता ने भी अपनी टीम के लिए केवल 11 गेंदों में 26 रन बनाए। मैच में चित्रांश गुप्ता ने अपनी टीम के लिए 18 गेंदों में 17 रन बनाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। 4 ओवर में केवल 25 रन देकर विरोधी टीम के 4 विकेट लेकर विरोधी टीम को हार की ओर धकेला। चित्रांश गुप्ता की इस उपलब्धि पर नितिन घुट्टी की ओर से 1100 रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। मैच का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक अजय सर्राफ, महानगर कार्यवाह रतन वार्ष्णेय मित्र, उमेश सरकोंडा, भूपेंद्र वार्ष्णेय और मुकेश वार्ष्णेय राज दरबार ने अक्रूर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर नितिन घुट्टी,विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी, रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी, हिंमाशु एन के, राहुल सरस्वती, अतुल सायकिल, आशु गैस आदि उपस्थित रहे।