अलीगढ़ के वीरपुरा राजघराने की राजमाता तारा रतन कुंवर के निधन से वीरपुरा के शाही परिवार में गम का माहौल है। उन्होंने शनिवार को अपने गांव वीरपुरा गढ़ी पैतृक निवास पर अंतिम सांस ली। लोग उनकी करुणा और कोमल स्वभाव के कायल थे। उन्होंने आजादी से पहले से लेकर अब तक राजपरिवार की कई पीढ़ियां देखीं। राजमाता तारा देवी का अंतिम संस्कार अनूपशहर के जेपी घाट पर किया गया। इस दौरान राजमाता के बड़े पुत्र राकेश सिंह, उमेश सिंह के साथ पौत्र अभय प्रताप सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, गुरु रत्नम, राज रत्नम, गौतम सिंह आदि मौजूद रहे।