महिलाओं में तेजी से फैलने वाले ब्रेस्ट कैंसर और सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए वैभव शाखा आज निजी पैलेस में शाम 4 बजे गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर ऐसा एकमात्र कैंसर है जिसका इलाज टीकाकरण के माध्यम से संभव है, इसलिए समय पर पहचान और जागरूकता बेहद आवश्यक है। इसमें मुख्य वक्ता डॉ. दिव्या गुप्ता (स्त्री रोग विशेषज्ञ) की गरिमामई उपस्थित,नीलम शर्मा (प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता), माधवी अग्रवाल (प्रभारी महिला सहभागिता), डॉ. मीरा वार्ष्णेय (जिला उप समन्वयक) होंगी। निवेदिका निशा वार्ष्णेय (संयोजिका महिला सहभागिता), नीतू गुप्ता (सह संयोजिका महिला सहभागिता) होंगी।