शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल में कला समेकित शिक्षण शास्त्र पर आधारित जिला स्तरीय समृद्धि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के 15 शिक्षकों ने पाठ योजनाओं के माध्यम से अपने शिक्षण कौशल का प्रदर्शन किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. पूरन सिंह ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षण तभी सार्थक होता है जब अंतिम पंक्ति में बैठा छात्र भी सीखने के प्रति उत्साहित हो। निर्णायक मंडल में प्रो. जेपी सिंह एवं डॉ. नीरू यादव ने प्रदर्शन का मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में शिप्रा सिंह को प्रथम स्थान, रूबी को द्वितीय स्थान तथा संतोष कुमार भारद्वाज और वेदिका अग्रवाल को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जिला समन्वयक प्रवीन मित्तल ने प्रतियोगिता की नियमावली समझाई, जबकि नोडल अधिकारी कविता उपाध्याय ने परिणामों की घोषणा की। प्रधानाचार्या कृष्णा सिंह ने अतिथियों निर्णायकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर खुशी जाहिर की।