अलीगढ़। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश चौहान और जिला मंत्री सुशील शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। शिक्षकों ने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) परीक्षा के विरोध और सेवा समाप्ति से उत्पन्न आजीविका संकट को लेकर जोरदार नारे लगाए। इसके बाद शिक्षक मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसे जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री तक प्रेषित किया जाएगा। महासंघ ने कहा कि सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति तिथि चाहे जो भी हो, शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) को अनिवार्य कर दिया गया है। इस निर्णय से देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा-सुरक्षा और आजीविका संकट में पड़ गई है। इस अवसर पर कैलाश रावत,संजय भारद्वाज,मनोज वार्ष्णेय,संदीप सिंह,सुनीता चौधरी,विपुल राजौरा,मुकेश उपाध्याय,पंकज अग्रवाल, नंदिता शर्मा,पूजा भटनागर,मुकेश सिंह, सुमित सिंह,विनीता वर्मा,नीरज,मोनिका वर्मा,राधा गुप्ता,अनीता सक्सेना,अनिल भारती,मनुजी आदित्य,प्रदीप सिंह,राहुल पुरोहित,ब्रजपाल,मीनाक्षी शर्मा,राधा रमण,गीता यादव,अंचल चौधरी,नूतन यादव,पुष्पेंद्र यादव,अशोक शर्मा,मयूर, मीनाक्षी,नीरज,मोनिका,पूनम,जुगेंद्र, प्रियंका,नीरू,सूरज प्रभा,राजवीर सैनी, रिंकी,अवनीत,अंजू बाला,अंजू राजपूत, धर्मेंद्र,परविंदर,बुशरा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।