हरिगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री नन्द भवन, सराय गिरवर, धर दास भोला डीसी वाली गली में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। व्यास श्री डॉ. ऋषभ देव जी ने कथा सत्र की शुरुआत गुरु वंदना और भजन ठाकुर हमरे रमण बिहारी, हम है रमण बिहारी के साधु सेवा काम हमारा काम न दुनिया दारी से से की। कथा में पंडित आत्मदेव जी की कथा सुनाई गई।, जिसमें उनके पुत्र धुंधकारी की गलत आदतों के कारण प्रेत योनी में जन्म लेने की घटना और गोकर्ण जी द्वारा सप्त दिवसीय कथा सुनाकर उसकी मुक्ति का विवरण शामिल था। इस मौके पर अशोक माहेश्वरी, सिद्धार्थ शर्मा, विनोद वार्ष्णेय, अंकित वार्ष्णेय, प्रमोद, पूरन चंद, मुकेश वार्ष्णेय, नितिन माहेश्वरी, मिकित, दीपक माहेश्वरी, भूपेश, शुभम, हेमंत शर्मा, संजीव, तोताराम, जीतेंद्र वर्मा, नरेंद्र माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, सुरेंद्र माहेश्वरी, समीक्षा, नीता, मीना, लक्ष्मी आंचल, लड्डू, कल्पना शर्मा, सुमन, पूनम बेबी सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।