अलीगढ़। नगर निगम इस वर्ष श्रीरामलीला महोत्सव को और भव्य व व्यवस्थित बनाने के लिए तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार शाम को मेयर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने अचल ताल रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल, पार्षद कुलदीप पांडेय, अनिल सेंगर, संयम, ऋषभ गर्ग, विक्रांत गर्ग, आभा अग्रवाल, अन्नू बीड़ी, पीयूष अग्रवाल, राजेश गर्ग सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। मेयर और नगर आयुक्त ने कमेटी को आश्वासन दिया कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर और आकर्षक ढंग से सुनिश्चित की जाएँगी। विशेष रूप से स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेडिंग, मोबाइल शौचालय और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कमेटी अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने कहा कि इस बार श्रीरामलीला महोत्सव ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप में संपन्न होगा।