श्री रामलीला गौशाला कमेटी रजि. के तत्वाधान में श्री आदर्श रामलीला मंडल रजि.मथुरा द्वारा पंडित श्री राघवेंद्र देव चतुर्वेदी के निर्देशन में श्री रामलीला मंचन अचलताल स्थित रामलीला मैदान में दशरथ मरण,भरत का आगमन, भरत का प्रभु श्री राम जी के पास वन में जाकर उन्हें मनाना,प्रभु श्री राम की चरण पादुका लेकर अयोध्या वापस आना लीला का मंचन हुआ। प्रभु श्री राम जी का पूजन प्रवीण कुमार शर्मा(कृष्णा इंटरनेशनल),राजीव अग्रवाल मीरा,निखिल कुमार सेनेटरी,हनुमत राम गांधी,सी ए रामबाबू सिंह,हिमांशु गुप्ता,एड रुपेश शर्मा,मनीष बंसल,अंजुला भार्गव,प्रवीण वार्ष्णेय,संजय भार्गव द्वारा संयुक्त रूप से पूजन व आरती कर शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल अग्रवाल,सचिव अरविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष टी एन मित्तल एड.,वित्त संयोजक अनु बीड़ी,संयोजक अर्जुन गोविंद,संयम पाराशर,ऋषभ गर्ग, विक्रांत गर्ग,आकाश अग्रवाल, सीए पीयूष अग्रवाल,भव्य अग्रवाल,राजेश गर्ग,सीबी कैटरर्स, प्रदीप उपाध्याय, पवन अग्रवाल,सह संयोजक डॉ. हर्ष गुप्ता, विशाल वार्ष्णेय, मयंक अग्रवाल, प्रदीप उपाध्याय, शिखर अग्रवाल मीरा, अंकित स्वास्तिक, शोभित अग्रवाल, कमल अरोरा, गुंजीत वार्ष्णेय सहित अन्य लोग मौजूद उपस्थित रहे।