श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में विराट मेला देवछठ 2025 बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री दाऊजी महाराज का पंचामृत और गंगाजल से अभिषेक से हुई। शाम चार बजे से हवन, यज्ञ और पूजन का आयोजन वैदिक ज्योतिष संस्थान के आचार्य गौरव शास्त्री और रवि शास्त्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति के पदाधिकारियों ने भी पूजा-अर्चना में भाग लिया। मेले का शुभारंभ महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी महाराज, वरिष्ठ भाजपा नेता आरपी सिंह पराई, समाजसेवी सुमित सराफ, लाजेश सराफ और महक सिंघल ने फीता काटकर किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत 101 किलो की फूल माला से किया गया। समाजसेवी सुमित सराफ ने कहा कि आने वाले समय में अलीगढ़ खेरेश्वर धाम मंदिर के नाम से प्रसिद्ध होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाजेश सराफ ने की। दाऊजी महाराज समिति के अध्यक्ष गेहराज राज सिंह, महामंत्री ऋषि ओम शर्मा और कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने सभी अतिथियों को भगवान कृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।