
श्री गंगा सेवा समिति अलीगढ ने अचल ताल स्थित आर्य समाज मंदिर पर संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा और उप प्रबंधक आभा वार्ष्णेय के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से नदियों को विकसित और प्रदूषण मुक्त अभियान के तहत अलीगढ मण्डल से सटे संकरा घाट के विकास को लेकर चर्चा की गयी इसी श्रृंखला में संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अविनाश अग्रवाल एडवोकेट और संस्था के कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा ने बताया की 20 जुलाई के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शिखावत से सस्था का एक प्रतिनिधिमण्डल मिलकर संकरा घाट को विकास करने के लिए मांग करेगा ताकि वहां के लोगों और पर्यटन को बढ़ावा मिल सके इस मौके पर संस्था के संस्थापक किरन कुमार झा, ई. राम कुमार शर्मा, सेवाराम शर्मा, रजनी गुप्ता, नीलेश उपाध्याय, गिर्राज शर्मा, सतेंद्र शर्मा, वैध रामकुमार शर्मा, धर्मेंद्र स्वामी, कल्पना वार्ष्णेय आदि मौजूद रहें।