श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर हुआ। समारोह के मुख्य आकर्षण के रूप में 400 किलो पीतल की 7 फीट ऊंची श्री गणेश जी की विशालकाय मूर्ति की स्थापना की गई। समारोह दोपहर 12 बजे शुरू हुआ, जिसमें विद्वान आचार्य पंडित भारद्वाज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुग्धाभिषेक कर प्रतिमा का पूजन कराया। शाम 7 बजे से भजन संध्या आयोजित की गई, जिसमें भक्त देर रात तक झूमते रहे। इस वर्ष पंडाल में गजानन का विशेष दरबार सजाया गया। इस अवसर पर अश्वनी वार्ष्णेय, अजय राज लिथो, शिवू वार्ष्णेय, एडवोकेट विकास वार्ष्णेय, सुशील वार्ष्णेय सहित अन्य आयोजकों ने अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया। समारोह में राकेश गुप्ता साईं, गोपाल वार्ष्णेय चूर्ण, आशुतोष वार्ष्णेय, जय प्रकाश जिंक, डॉ. प्रशांत गुप्ता, विशम्बर दयाल, अनुराग गुप्ता और अन्य ने श्री गणेश जी का सर्वप्रथम पूजन किया। कार्यक्रम में अमित शेखर सर्राफ, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, मनोज कुमार पप्पू खलीफा, विवेक गुप्ता पलक, गौरव वार्ष्णेय पीतल, संजय कुमार वार्ष्णेय बालाजी, दर्शन गुप्ता, धनेन्द्र वार्ष्णेय, अजयराज लिथो और कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।