अलीगढ़। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के अंतर्गत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर श्री कृष्ण राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 57 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप धारण कर हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल में तनु वार्ष्णेय, पूजा सिंघल और स्वाति गुप्ता ने अपने सटीक निर्णय से विजेताओं का चयन किया। प्रतियोगिता में कृष्ण वर्ग में प्रथम अंश, द्वितीय विशेष व तृतीय दियांश रहे। वहीं राधा प्रतियोगिता में राधा वर्ग में प्रथम अवनी, द्वितीय परी व तृतीय स्वरा रहीं। महोत्सव में भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक पवन बृजवासी के भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। महोत्सव में समिति के पदाधिकारियों अध्यक्ष अमित सर्राफ, महामंत्री मनोज कुमार खलीफा, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी संजय बालाजी सहित रचना सर्राफ, वंदना वार्ष्णेय, गौरव पीतल, मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय और अन्य ने अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया। इस अवसर पर लाजेश सर्राफ, इंजी. राजीव शर्मा,सीए अतुल गुप्ता, अनूप गुप्ता, गोवर्धन दास, उमेश वार्ष्णेय, मुकेश जैन, राजीव कृष्ण, प्रेम प्रकाश वार्ष्णेय, ज्ञान प्रकाश पुन्ना, अवधेश गुप्ता पट्टू, तनुज गोयल, जय गोपाल वीआईपी, विपेंद्र वार्ष्णेय अन्य लोग उपस्थित रहे।