सासनी गेट स्थित सराय मानसिंह में चल रहे श्री गणेश महोत्सव के तहत शुक्रवार की शाम महाआरती के साथ छप्पन भोग लगाया गया। रात 8 बजे से शुरू हुए भव्य आयोजन में भक्तों ने भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखा। महाआरती के बाद छप्पन भोग के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगीं। इसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण भी किया गया। यह महोत्सव ग्यारहवीं बार मनाया जा रहा है और हर साल यहां इसे बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता है। समारोह में सभी भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।