श्री गणेश संस्कार एवं सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के पंचम दिवस पर श्री राधा रानी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। मुख्य यजमान लविश गुप्ता, यश गुप्ता और ज्योति गुप्ता ने साड़ी संसार परिवार के साथ 56 भोग का आयोजन कर श्री गणेश जी की सपरिवार पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर वृंदावन से आई खुशबू राधा ने भजनों के माध्यम से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजनमाला में भक्तों ने राधे राधे और गणपति बाप्पा मोरिया के जयकारों के साथ उत्सव को और भव्य बनाया। संस्था के अध्यक्ष योगेश महाजन, महामंत्री कुंवर प्रमोद सेनानी और कोषाध्यक्ष शैलश वार्ष्णेय ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में राजीव वार्ष्णेय, वैभव राठी, विशाल महाजन, गुलशन अग्रवाल सहित अनेक समाजजन और सहयोगी मौजूद रहे।