अलीगढ़। सुदामापुरी स्थित श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में सातवां श्री गणेश महोत्सव भव्य रूप से मनाया जा रहा है। यह उत्सव 27 अगस्त से 3 सितंबर तक चल रहा है और प्रतिदिन विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महोत्सव के दूसरे दिन 28 अगस्त को प्रातः 9 बजे ऋषि पंचमी कथा का आयोजन किया गया, जबकि शाम 7 बजे शिव विवाह कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। आकर्षक मंच सज्जा, भक्ति गीतों की गूंज और भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने वातावरण को दिव्य बना दिया। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह महोत्सव केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि समाज में सांस्कृतिक एकता को बढ़ाने का माध्यम भी है। महिला, पुरुष, युवा और बच्चे सभी इसमें बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। समिति ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस महोत्सव में सम्मिलित होकर धर्म, संस्कृति और भक्ति का अनुभव करें। इस मौके पर पं. अमित कुमार भारद्वाज, निखिल गुप्ता, देवेंद्र उपाध्याय, काकू मंगलेश्वर आदि उपस्थित रहे।