श्री रामलीला गौशाला कमेटी के तत्वावधान में और पंडित राघवेंद्र देव चतुर्वेदी के निर्देशन में चल रहे श्री रामलीला मंचन के तहत आज अचल सरोवर पर केवट लीला व सरयूपार लीला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीण, बांके बिहारी बंसल रसिक, राजेश मित्तल रसिक व संजीव अग्रवाल द्वारा भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी के पूजन व आरती के साथ हुआ। इसके बाद भगवान का रथ यात्रा के रूप में आगमन हुआ। मंचन में केवट प्रसंग ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। जब प्रभु श्रीराम सरयू तट पर पहुंचे तो केवट ने चरण धोकर ही नाव पर चढ़ाने की विनती की। नदी पार कराने के बाद माता सीता द्वारा दी गई अंगूठी लेने से इंकार करते हुए केवट ने कहा—“आपने मुझे नदी पार कराई है, प्रभु आप मुझे भव से पार लगाना।” पूरे अचल सरोवर क्षेत्र को रंग-बिरंगी रोशनियों और आतिशबाजी से सजाया गया। आयोजन में पुलिस प्रशासन और नगर निगम की ओर से सुरक्षा व व्यवस्थाओं का पूरा सहयोग रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष विमल अग्रवाल,सचिव अरविंद अग्रवाल,कोषाध्यक्ष टी एन मित्तल एड.,वित्त संयोजक अनुज वार्ष्णेय,संयोजक अर्जुन गोविंद,संयम पाराशर,ऋषभ गर्ग, विक्रांत गर्ग,आकाश अग्रवाल, सी ए पीयूष अग्रवाल,भव्य अग्रवाल,राजेश गर्ग,सी बी कैटरर्स,प्रदीप उपाध्याय, कैलासन राय साहब,जितेंद्र मित्तल,मन मोहन मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।