श्री रामलीला महोत्सव का भव्य आतिशबाजी व पूजा के साथ हुआ शुभारंभ
Spread the love

श्री रामलीला गौशाला कमेटी के तत्वावधान में श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम श्री रामलीला भवन अचल सरोवर जीटी रोड पर शाम 8 बजे विशेष पूजा और अस्त्र-शस्त्रों के पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष विमल अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर श्री गणेश भगवान का पूजन उद्योगपति धनजीत वाड्रा, उनकी माताजी उर्मिला वाड्रा, पत्नी प्रीति वाड्रा और पुत्र धनदेव जीत वाड्रा, देवन जीत वाड्रा ने सपरिवार किया। शहर विधायिका मुक्ता संजीव राजा ने सिंहासन के मुकुट का पूजन किया। रामलीला परिसर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रहा था और जोरदार आतिशबाजी की गई। पूरे परिसर को सीसीटीवी कैमरों की सहायता से सुरक्षित बनाया गया। अतिथियों में संरक्षक एएन मित्तल (रिटायर्ड हाई कोर्ट जज), दाऊ दयाल गर्ग, कामेश्वर प्रसाद गर्ग, मुकेश कुमार गर्ग, अजय सनाढ्य, सुरेश मित्तल आदि शामिल रहे और उन्होंने संयुक्त रूप से आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष विमल अग्रवाल, सचिव अरविंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष टीएन मित्तल, वित्त संयोजक अनुज वार्ष्णेय, संयोजक अर्जुन गोविंद, संयम पाराशर, ऋषभ गर्ग, विक्रांत गर्ग, आकाश अग्रवाल, सीए पयूष अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग और पार्षद उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *