अलीगढ़ महानगर स्थित श्री वार्ष्णेय मंदिर में रविवार को कान्हा की छठी पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। मंदिर परिसर में भक्तों ने सांयकालीन भजन संध्या में भाग लेकर भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखा। मंदिर प्रवक्ता भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार, छठी पूजन विधि-विधानपूर्वक महंत पंडित मनोज मिश्रा, पंडित महेश ब्रह्मचारी और पंडित रोहित मिश्रा के निर्देशन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। यजमानों के रूप में शैलेन्द्र कुमार शैलू प्रधान और धर्मपत्नी लीना वार्ष्णेय, गौरव एल्ड्रॉप और धर्मपत्नी खुशी गुप्ता, शिखर लिटिल और देवांशी गुप्ता, शुभम बालाजी और सुनीति वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता और सीए ईशा गुप्ता ने पूजन में मुख्य भूमिका निभाई। राजेश वार्ष्णेय सेंचुरी, राहुल स्क्रेप, नीरू वार्ष्णेय स्क्रैप, अनुपम सज्जू , निलियम वार्ष्णेय, संजीव वैभव, राधेश्याम गुप्ता, एलडी वार्ष्णेय, संजीव फन्नू, बृजेश कंटक, पूर्व पार्षद अलका गुप्ता, योगेश वार्ष्णेय, अनिल वार्ष्णेय सासनी, किशोर कुमार, राजू गणपत, नीरू वार्ष्णेय, अनुपम सज्जू, नितिन गुप्ता, वीरेश वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय एडवोकेट, आकाशदीप वार्ष्णेय एडवोकेट सहित अनेक समाजसेवी और भक्त शामिल रहे।