अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में मेजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पहले दिन रस्साकसी, योग, शतरंज और रस्सी कूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय ने मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रतियोगिताओं में रस्सी कूद (पुरुष) में युवराज (प्रथम), हिमांशु (द्वितीय), योगेंद्र (तृतीय), रस्सी कूद (महिला) में मनीषा (प्रथम), चित्रा (द्वितीय), मोनिका शर्मा (तृतीय), शतरंज (पुरुष) में नवनीत (प्रथम), करण (द्वितीय), शिव (तृतीय), शतरंज (महिला) में निधि (प्रथम), हर्षिता (द्वितीय), महिमा (तृतीय), योग (महिला) में काशवी, कुसुमलता, चित्रा (प्रथम), हेमा, निशा, मधु (द्वितीय) ,योग (पुरुष) में केतन, गौरव, युवराज (प्रथम), नरेंद्र, प्रशांत, योगेंद्र (द्वितीय) प्रमुख विजेता रहे। कार्यक्रम में अंग्रेजी, मनोविज्ञान और शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक उपस्थित रहे।