अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय सिंह (अध्यक्ष, जिला पंचायत, अलीगढ़), प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय, संयुक्त सचिव अतुल राजा, सदस्य प्रबंध समिति प्रमोद जलाली एवं नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि विजय सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या अधिक होना मातृशक्ति सशक्तिकरण का प्रतीक है। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो. केडी वर्मा, डॉ. अतुल अरोरा, रविंद्र पाल सिंह, नवनीत यादव, राकेश चौधरी, देव शुक्ला, मयंक वार्ष्णेय, भूपेंद्र कुमार, अमन शर्मा एवं केडी सिंह मौजूद रहे।