अलीगढ़। प्राचीन श्री गणेश मंदिर एवं श्री सिद्ध विनायक व माता महालक्ष्मी मंदिर उत्तरीय अचल सरोवर में चल रहे 56वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के तहत भव्य धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। प्रातः 10 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक विधि-विधान से सम्पन्न कराया गया। बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। शाम 5 बजे कुआं पूजन और छठी पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें माता महालक्ष्मी और बाल गणेश की विशेष आराधना की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान में अंकुश माहेश्वरी, दीपा महेश्वरी, शिवा महेश्वरी, नायरा माहेश्वरी, जिगर वर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, दिलीप सैनी, मीरा वार्ष्णेय, ललिता देवी का सहयोग रहा। मंदिर के महंत विनय नाथ महाराज ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विविध धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर ममता यादव, अल्पना वार्ष्णेय, कामिनी वार्ष्णेय, क्षमा वार्ष्णेय, प्रिया वार्ष्णेय, रजनी मानसी वर्मा, कोमल ठाकुर मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।