जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रथम अंतरविभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष का तीसरा संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान विगत अभियानों की तुलना में अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जाएगा। जिन विभागों की प्रगति पिछली बार असंतोषजनक रही, उन्हें अतिरिक्त तैयारी करने और माइक्रोप्लान 29 सितंबर तक स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जनसहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाएं ताकि जिले को संचारी रोगों से मुक्त बनाया जा सके। बैठक में पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी केके रॉय, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनीता मिश्रा, डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह, सीएमएस एवं एसीएमओ, नगर निकायों के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।