सपा कार्यालय पर हुआ भंडारे का आयोजन
Spread the love

क्वार्सी बाइपास स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर भंडारे का आयोजन कर ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व मे सपा नेताओं एवम कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण एवम पुष्प अर्पित कर 299 वीं जयंती धूम धाम से मनाई। सर्वप्रथम सासनी चौराहा स्थित अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इसके बाद कार्यालय पर भंडारे का आयोजन हुआ। जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि अहिल्या बाई का जन्म 31 मई 1725 में महाराष्ट्र के अहमदनगर के चौंडी गांव में हुआ था। वह गाँव के पाटिल मनकोजी शिंदे की पुत्री थीं। वे किसी राजघराने से सम्बन्ध नहीं रखती थीं, साधारण परिवार की लड़की ने असाधारण जिम्मेदारियां निभाते हुये सराहनीय एवम अतुलनीय कार्य किये, उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा। पहले उन्होंने अपने ससुर और फिर 22 साल की उम्र में अपने बेटे मालेराव को खो दिया। बेटे के साथ राज्य का पतन न हो जाए, इसके लिए उन्होंने खुद ही प्रशासन संभालना शुरू कर दिया । गोष्ठी का संचालन ज़िला प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान ने किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अश्वनी शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष सलीस अहमद खान उर्फ शान मियां, प्रदेश सचिव आचार्य पूरनमल प्रजापति, कप्तान सिंह धनगर, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा इनामुल हक़, ज़िला सचिव दिनेश यादव, ज़िला सचिव प्रमोद पुंडीर साहब, ज़िला सचिव अभिषेक धनगर , समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश धनगर, वरिष्ठ नेता दिनेश पाल कश्यप, विनोद कुमार यादव, सतीश चंद्र यादव, सुनील धनगर उसका, लटूरी सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *