अलीगढ़। समाजवादी पार्टी महानगर की मासिक बैठक समाजवादी केम्प कार्यालय, तस्वीर महल पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने की। जबकि संचालन जिला महासचिव मनोज यादव ने किया। महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एक सप्ताह के अंदर पूरे महानगर में बूथ लेवल एजेंट बनाए जाएंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निष्क्रिय बूथ लेवल एजेंट को तत्काल प्रभाव से हटाकर नए सक्रिय बूथ प्रभारी बनाए जाएँगे। इसके साथ ही कोल विधानसभा व शहर विधानसभा में बूथ प्रभारी नियुक्त कर उन्हें अपने-अपने बूथ पर वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि जिन वोटरों को बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट से डिलीट किया गया है, उनकी गहन जांच बूथ प्रभारी द्वारा की जाएगी। जिन लोगों के वोटर आईडी कार्ड हैं और वे उसी स्थान पर निवास कर रहे हैं, वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोसी, मनोज यादव, अहमद सईद सिद्दीकी, उस्मान खान, उमेश श्रीवास्तव, प्रभात सविता, राकेश यादव, शिव कुमार राजोरिया, रहीस गाज़ी, आमिर आबिद, जुबैर गाज़ी, बॉबी खान, मो साजिद, गुलज़ार गुड्डू, पार्षद जीनस खान, अब्दुल मुत्तलिब, हफ़ीज़ अब्बासी, आसिफ अल्वी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।