अलीगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण ने अलीगढ़ आगमन के दौरान स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों के लिए प्रसिद्ध देशी थाली का जायजा लिया। मंत्री अरूण ने इसके स्वाद की सुंदरता की तारीफ की। ज्ञात रहे कि असीम अरूण पूर्व में अलीगढ़ के एसएसपी रह चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने अपने पुराने मित्र मानव महाजन, पंकज धीरज और राजेंद्र कुमार से मुलाकात कर पुरानी यादों को ताजा किया। साथ ही प्रमुख व्यापारी नेता स्व. ज्ञान चंद वार्ष्णेय के कार्यकाल पर भी चर्चा की गई। मंत्री असीम अरूण यहाँ राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री पद्मभूषण स्व. कल्याण सिंह की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।