वीपीएल आनन्द मेटल्स के कप्तान ऋषभ रेशू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैदान पर पहले बैटिंग करने उतरी वीपीएल आनन्द मेटल्स टीम के खिलाड़ियों ने 12 ओवर के मैच में केवल 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना डाले। जिसमें इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द मैच रहे कप्तान रिषभ वार्ष्णेय रेशू ने 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 48 गेंदों पर शानदार 101 रन बनाए। रिषभ वार्ष्णेय को इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरस्वती वारियर्स टीम ने 11.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए और 7 विकेट से जीत लिया। मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच रहे नितिन वार्ष्णेय सर्राफ ने अपनी टीम की जीत में अहम रोल निभाया। उन्होंने मात्र 29 गेंदों में 11 चौके की मदद शानदार 58 रन बनाए। उमेश सरकोडा एवं 112 साल की बुढ़िया की घुट्टी की ओर से 1100 रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। 10 वें मैच में वीपीएल अरिष्टो तासु किंग और वीपीएल माधव इंडियंस टीम के मध्य हुआ। लो स्कोरिंग इस मैच में वीपीएल ताशु किंग 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 93 रन ही बना पाई। वीपीएल माधव इंडियंस टीम के बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को केवल 8.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से बना लिया। इस मैच में विपिन वार्ष्णेय ने 27 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। विभोर वार्ष्णेय ने अपनी टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया बल्लेबाजी करते समय मात्र 14 गेंदों में 43 रन बनाए। गेंदबाजी के समय विरोधी टीम के 3 शानदार विकेट लिए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनकी इस विस्फोटक पारी और शानदार गेंदबाजी के लिए इलेक्ट्रिक प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया। मैच का शुभारंभ विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय, सुभाष लिटिल, अतुल एके ज्वैलर्स, दिलीप वार्ष्णेय बैंक वाले, त्रिलोकी वार्ष्णेय घी, सुधीर वार्ष्णेय सेल्स टैक्स, अनिलराज गुप्ता ने अक्रूर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। इस अवसर पर नितिन घुट्टी,विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी, रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी, हिंमाशु एन के, राहुल सरस्वती, अतुल सायकिल, आशु गैस आदि उपस्थित रहे ।