सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सिकंदराराउ में आयोजित संकुल स्तरीय सांस्कृतिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरुण वर्ग, द्वितीय स्थान किशोर वर्ग, प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किशोर वर्ग, द्विती स्थान बाल वर्ग, तृतीय स्थान तरुण वर्ग, कथा वाचन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान बाल वर्ग, प्रतियोगिताओं के परिणाम रहे। अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी ने विजयी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में अनुशासन, संस्कार और आत्मविश्वास का विकास होता है। प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों की सुप्त प्रतिभा को जगाना भी है।