अलीगढ़। खैर रोड स्थित गोंडा मोड़ पर सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए कैलीग्राफी पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को कैलीग्राफी की बारीकियों के बारे में बताया गया। कैलीग्राफर विशन शर्मा ने छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी में कला की तकनीक समझाई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रश्नों के माध्यम से अभ्यास भी किया। स्कूल प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने विशन शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ बच्चों में भारतीय संस्कृति और कला के प्रति उत्साह बढ़ाती हैं।