आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पूरनपुर में आयोजित प्रांतीय सांस्कृतिक महोत्सव 2025-26 का भव्य शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। ब्रज क्षेत्र के 84 विद्यालयों के लगभग 325 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विशेष रूप से लोक नृत्य प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलीगढ़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम अब 19 से 21 सितंबर 2025 तक सरस्वती विद्या मंदिर रानीपुर, हरिद्वार में ब्रज प्रांत का प्रतिनिधित्व करेगी। अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी ने भारतीय संस्कृति को नैतिक व आध्यात्मिक विकास का माध्यम बताया, जबकि प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल ने प्रतियोगिताओं को आत्मविश्वास बढ़ाने वाला बताया। इस कार्यक्रम की प्रमुख मीनाक्षी शर्मा एवं सह प्रमुख पूजा पाराशर रही। विद्यालय परिवार के सभी आचार्य एवं आचार्या बहिनों ने इस अवसर पर खुशी जाहिर की।