अलीगढ़। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अलीगढ़ में जगह-जगह गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। खासतौर पर सराय मानसिंह में इस वर्ष ग्यारहवीं बार श्री गणेश जी की स्थापना और उत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई, जो सराय मानसिंह से होकर आगरा रोड, खिरनी गेट और बराई होते हुए शहर में रंग और भक्ति का संचार करती है। उत्सव में नवरत्न पंडित जी, देवेंद्र कुमार मौर्य, मयंक मौर्य, गगन शर्मा, लोकेश कुमार नागर, राजेंद्र मौर्य, चेतन मौर्य, गौरव मौर्य, पंकज कुमार, यश शर्मा, शानू शर्मा, अजीत मौर्य और जितेंद्र कुमार सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।