अलीगढ़। भूतेश्वर बगीची में सर्वशक्ति सेवा संस्था के तत्वावधान में रविवार को एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंजुला भार्गव, ब्रजेश अग्रवाल (नीलू भाई) और संतोष कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में युवाओं, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर 112 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, महापौर प्रशांत सिंघल, विनय वार्ष्णेय और अमन गुप्ता उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि संस्था भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करती रहेगी। रक्तदान करने वालों में 20 महिलाओं ने विशेष उत्साह दिखाया। इसके अलावा लोकेश शास्त्री, विश्वास गुप्ता, नवीन वार्ष्णेय, योगेश, अशोक सर्राफ, नितिन वार्ष्णेय, मोहित दुनाई, राघव, कपिल, नवीन, अजय, राहुल गोयल, शरद अग्रवाल सहित 12 दंपतियों ने भी रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। शिविर की सफलता में कृष्ण कुमार वार्ष्णेय, संतोष वार्ष्णेय, रवि गोयल, हर्षिल अग्रवाल, विक्की गुप्ता, दुष्यंत कुमार वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, स्वदेश कुमार, मनोज कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।