सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधा पर स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार कार्यक्रम का शुभारंभ मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु, ठाकुर हरेंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख एवं ठाकुर वीरेश प्रधान द्वारा फीता काटकर किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी विभाग द्वारा गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधा प्रभारी डॉ. बृजेश कुमार,सौरभ भारद्वाज (ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोधा), प्रधान संघ अध्यक्ष शीलू ठाकुर, ग्राम प्रधान लोधा बच्चू प्रधान (अटलपुर), हरीश उपाध्याय (पूर्व प्रधान नेहरा),सचिन पाठक, मोहित प्रधान (बढ़ोंन), जितेन्द्र प्रधान (बढ़ोंन ), विशाल वर्मा (अमरपुर), मुकेश प्रधान (दुनई), मानवीर प्रधान (अटलपुर), सहित अन्य सीएचसी लोधा का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।