सिद्धपीठ मंदिर खरेशवर धाम में सफलता पूर्वक हुआ राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन
Spread the love

सिद्धपीठ मंदिर श्री खेरेश्वर धाम में चल रहे विराट मेला देवछट में राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। जिसमें लोकतंत्र के चारों स्तंभों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही। पत्रकार सम्मेलन में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित हुए पत्रकारों के बीच सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ मुख्य अतिथि उप्र सरकार के प्रतिनिधि राज्यमंत्री डॉ. रघुराज सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रहित पत्रकारिता पर बल देते हुए पत्रकारों को समाज के सत्य को उजागर करने वाला स्तंभ बताया। उन्होंने पत्रकारिता को पेंशन दिए जाने की बात कही। एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने कहा कि पारिवारिक जीवनयापन के लिए सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। मुख्य वक्ता एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचारी अधिकारियों के कार्यों को पत्रकारों से आगे आकर उजागर करने की बात भी कही। समाजसेवी मानव महाजन ने कहा कि विकसित होते भारत देश में पत्रकार जगत का योगदान महत्वपूर्ण साबित होगा। इस मौके पर गेहराज सिंह, अवनीश गुप्ता, देवेंद्र चौहान, अतुल नारायण, सुरेंद्र बालियान, राजकुमार सिंह, राहुल गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, अक्षय गुप्ता, रूपकिशोर, मनोहर लाल, गोपाल वार्ष्णेय, सोमेश शिवांकर, धमेंद्र, सत्यवी, छाया, आकाश, शशि, ममता, राकेश, ओमेंद्र, विशाल, अतुल, रीतिका, पवन, जहीर, शकील, सैफ सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *