अलीगढ़। श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति (रजि.) द्वारा सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम पर 29 अगस्त से 7 सितंबर तक 10 दिवसीय विराट मेला देवछट-2025 का आयोजन किया जाएगा। इस बार का मेला देवछट पहले से अधिक भव्य और गौरवशाली रूप में आयोजित होगा। मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह ने बताया कि यह प्राचीन ऐतिहासिक और प्रमुख धार्मिक स्थल पर आयोजित परंपरागत विशाल मेला देवछट में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी विभिन्न सांस्कृतिक, धार्मिक, देशभक्ति और आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही रसिया दंगल, पत्रकार सम्मेलन, कबड्डी प्रतियोगिता, कुश्ती दंगल, बॉडी बिल्डिंग शो और प्रतिदिन श्रीकृष्ण लीला मंचित की जाएगी। महामंत्री ऋषिओम शर्मा और प्रमुख सलाहकार पंकज धीरज ने बताया कि स्वामी हरिदास जी की जन्मस्थली श्री खेरेश्वर धाम पर आयोजित होने वाला यह पौराणिक विराट मेला देवछट ग्रामीण और शहरी जनता का एक बड़ा संगम होता है। पत्रकार वार्ता में मुकेश विहारी सर्राफ, कंछ्छी पहलवान, गौरव अग्रवाल, घमंडी लाल, राजकुमार सिंह, अनंत गिरी, प्रहलाद गिरी, नीलेश उपाध्याय, ऋषि शर्मा, छोटेलाल शर्मा, सूबेदार डीएस चौहान, अमन गोस्वामी, पवन किराना, गोविंद किराना सहित अन्ये लोग उपस्थित थे।