अलीगढ़। प्राचीन सिद्धपीठ श्री गणेश मंदिर एवं श्री सिद्ध विनायक व माता महालक्ष्मी मंदिर उत्तरीय अचल सरोवर में चल रहे 56वें गणेश चतुर्थी महोत्सव के अंतर्गत तीसरे दिन मंगलवार को शिव-पार्वती विवाह कथा का भव्य आयोजन हुआ। शिव विवाह के यजमान रमेश सक्सेना, सीमा सक्सेना, अमन और अनामिका लक्ष्मी रहे। सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस धार्मिक अनुष्ठान में लग्न, विवाह, विदाई और आरती की रस्में पूरे विधि-विधान से पूरी की गईं। श्रद्धालु भगवान शिव और माता पार्वती के दिव्य मिलन के साक्षी बनकर भावविभोर हो उठे। कथा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त भक्ति रस में झूमते रहे। पुष्पवर्षा कर नवविवाहित स्वरूप का स्वागत किया गया और मंगल गीतों की गूंज ने वातावरण को और भी पावन बना दिया। महंत विनयनाथ महाराज ने बताया कि यह आयोजन महोत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन कथा, पूजा-अर्चना और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी महोत्सव 6 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस अवसर पर कुसुम लता, वंदना वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, रवि वर्मा, विजय वर्मा, धर्मेंद्र माहौर, कोमल सिंह, संजय दीक्षित, पूजा सैनी और मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।